कोण्डागांव ,27 मई । केशकाल विकासखंड मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 278 युवाओं ने इस प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लिया जिसमें से 105 युवाओं को प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से चयनित किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में युवाओं को उत्साहवर्धन करने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी भी पहुंचे थे। कलेक्टर ने युवाओं से चर्चा करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न पदों पर की जा रही भर्ती एवं शासन द्वारा निकाली गई विभिन्न भर्तियों के संबंध में भी जानकारी देते हुए युवाओं को लगातार उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के अवसरों को ग्रहण कर रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है ताकि जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके ऐसे में आप सभी को आवश्यकता है कि प्लेसमेंट कैम्पों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योग्यता अनुसार रोजगार का चयन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम, एसडीओपी भूपत सिंह, एपीओ लाइवलीहुड भुनेश्वर वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 26 से 31 मई तक मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 07 निजी संस्थाओं द्वारा 17 विभिन्न पदों हेतु 3026 पदों पर भर्ती की जा रही हैं। जिसके तहत 26 मई को स्वामी आत्मानंद स्कूल केशकाल, 27 मई को स्वामी आत्मानंद स्कूल विश्रामपुरी, 29 मई को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव, 30 मई को शासकीय आईटीआई माकड़ी में प्लेसमेंट कैम्प तथा रोजगार मेले का आयोजन 31 मई को लाइवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में प्रातः 09़ बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र में संम्पर्क किया जा सकता है।
[metaslider id="347522"]