Vedant Samachar

COAL INDIA ने मानकीकरण कमेटी का पुनर्गठन किया, MCL के CMD उदय ए कोले को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया

Vedant samachar
2 Min Read

रायपुर, 02 मई 2025। कोल इंडिया ने 11वें जेबीसीसीआइ की मानकीकरण कमेटी का पुनर्गठन किया है। एमसीएल के सीएमडी उदय ए कोले को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सीआईएल के डायरेक्टर एचआर विनय रंजन मेंबर सेक्रेटरी होंगे।

इस कमेटी में प्रबंधन की ओर से एमसीएल, सीसीएल, एनसीएल, बीसीसीएल, एसईसीएल, ईसीएल, डब्ल्यूसीएल के डायरेक्टर एचआर और सीएमपीडीआई के डिटी शामिल होंगे। वहीं, यूनियनों की ओर से सुधीर घुरडे, मजरुल हक अंसारी, शिवकांत पांडेय, शिवकुमार यादव, रमेंद्र कुमार और डीडी रामनन्दन सदस्य होंगे।

एनटीयूसी का प्रतिनिधित्व उसके गुटीय विवाद के समाधान तक रिक्त रखा गया है। मानकीकरण समिति के वैकल्पिक सदस्यों को मानकीकरण समिति के सदस्यों के समकक्ष आवास और परिवहन की सुविधा दी जाएगी। जेबीसीसीआइ की मानकीकरण समिति के वैकल्पिक सदस्यों को यात्रा/भत्ता देने का प्रावधान जेबीसीसीआइ के वैकल्पिक सदस्यों को दी जा रही सुविधा के अनुरूप होगा।

कमेटी के सदस्यों में प्रबंधन की ओर से एमसीएल सीएमडी उदय ए कोले अध्यक्ष, सीआईएल डायरेक्टर एचआर विनय रंजन मेंबर सेक्रेटरी, एमसीएल, सीसीएल, एनसीएल, बीसीसीएल, एसईसीएल, ईसीएल, डब्ल्यूसीएल के डायरेक्टर एचआर, सीएमपीडीआई के डिटी, एससीसीएल के डायरेक्टर पी एंड डब्ल्यू और सीआईएल के जीएम एचआर, एमपी एंड आईआर शामिल हैं।

यूनियनों की ओर से सुधीर घुरडे, मजरुल हक अंसारी, शिवकांत पांडेय, शिवकुमार यादव, रमेंद्र कुमार और डीडी रामनन्दन सदस्य हैं। वैकल्पिक सदस्यों में यादगिरी सतैया, रियाज अहमद, हरिद्वार सिंह और आरपी सिंह शामिल हैं।

Share This Article