Modern College Korba के 4 विद्यार्थीयों ने विश्वविद्यालय के मेरिट लिस्ट में प्राप्त किया स्थान

कोरबा, 26 मई । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा घोषित मेरिट लिस्ट में डी.सी.ए. पाठ्यक्रम में मॉर्डन कॉलेज की कु. ईशा यादव एवंकु. शालनी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया,साथ ही मॉर्डन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी कोरबा के 4-विद्यार्थियों ने डी.सी.ए. मेरिट लिस्ट में अपना स्थान प्राप्त किया है।


अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय, बिलासपुर द्वारा घोषितडी.सी.ए. पाठ्यक्रम मेरिट लिस्ट में मॉर्डन कॉलेज के छात्रों को गोल्ड मैडल के साथ नवम् स्थान कबीर शरण साहू एवं जितेन्द्र ने दशवा स्थान प्राप्त किया है।अपनी कड़ी मेहनत एवं अथक परिश्रम से इन विद्यार्थीयों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है और साथ ही माडर्न कॉलेज सहित कोरबा जिले का नाम रोशन किया है।डी.सी.ए. के सभी विद्यार्थीयों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी के उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण की है। विद्यार्थीयों ने सफलता का श्रेय मार्डन कालेज के आई.टी.डिपार्टमेंट के प्राध्यापकों को दिया है।


डी.सी.ए पाठ्यक्रम एक आई.टी. प्रोफेशनल एवं रोजगारमुखी डिपलोमा पाठ्यक्रम है जिसमें मार्डन कालेज के विद्यार्थीयों को इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी के प्रबंधन की कुशलता एवं तकनीकी उपयोगिता के वर्कशाप, सेमिनार एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से पाठ्यक्रम पूर्ण कराती है। इसके साथ विद्यार्थीयों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कम्युनिकेशन स्किल का विकास होता है।

पूरे पाठ्यक्रम एवं आंतरिक परीक्षाओं का विश्वविद्यालयीन नियमानुसार समय से पूरा कराया जाता है तथा उन्हे समय-समय पर उचितमार्गदर्शन के साथ-साथ एक्ट्राक्लास एवं विद्यार्थीयों के पढ़ाई में होने वाली कठिनाईयों का भी निराकरण भी करते रहे है।छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्राचार्य डॉ. हाशिमसईद एवं उपाध्यक्ष श्रीमती फरहत अहमद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]