काम की खबर : रायपुर से दुर्ग बाईरोड सफर करने वालों के लिए रूट डायवर्ट….

सड़क, पैच वर्क और गड्ढे रायपुर से दुर्ग सफर करने वाले लोगोंके लिए यह बात एकदम आम है. जो लोग रायपुर से दुर्ग या दुर्ग से रायपुर के बीच नेशनल हाइवे 53 पर सफर करते है उन्हें अब अलग-अलग स्थानों पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पाइप लाइन कार्य के चलते रूट डायवर्ट करने से वैकल्पिक मार्ग में वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति भी बन सकती है.

इसके चलते रायपुर से दुर्ग आने वाली गाड़ियों को को डबरापारा मंदिर कटिंग के सामने से विपरीत दिशा से निकाला जाएगा वही इसके इसके कारण, डबरापारा तिराहे के निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पाइपलाइन का काम किया जाना है। इसके परिणामस्वरूप, ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से सोमवार तक तीन दिनों के लिए रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।

रूट डायवर्ट के बाद इन रास्तों का करें उपयोग :

इस अवधि में, दुर्ग से रायपुर जाने वाले लोग उतई, सेलूद, फुण्डा, मोतीपुर और अम्लेश्वर रोड का उपयोग कर सकेंगे। डबरापारा तिराहा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे आगामी बरसात को देखते हुए पाइप लाइन का काम किया जा रहा है. इसके कारण शनिवार और रविवार को दुर्ग से रायपुर मार्ग डबरापारा के पास बंद रहेगा. सोमवार के दिन रायपुर से दुर्ग की तरफ के लेन में पाइप लाइन का काम किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस का क्या कहना है ?

पाइपलाइन निर्माण के चलते लाइट हैवी वाहनों को परिवर्तित मार्ग खुर्सीपार चौक से केनाल रोड होते हुए और हथखोज से उमदा भिलाई 3 मार्ग का उपयोग किए जाएगा. इसके साथ ही हल्के वाहनों को केनाल रोड के जीरो पाइंट से डबरापारा तिराहा से निकाला जाएगा. – ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]