Vedant Samachar

KORBA NEWS:कार्यालय बाबुओं की लापरवाही ने जान ले ली युवक की,पिता के सपने चूर हुए पर नहीं मिली GPF की राशि…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा-पाली,09 मई 2025(वेदांत समाचार)। कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग कोरबा के अधीनस्थ कार्यालय जल संसाधन’ उपसंभाग पाली में सहायक मानचित्रकार के सपने चूर-चूर हो गए। जिस बेटे की शादी के लिए वह तैयारी कर रहा था, समय पर GPF की राशि नहीं मिली,अड़चन आई और बेटे ने आत्महत्या कर ली। यदि बाबुओं ने समय पर पैसे जारी कर दिए होते तो शायद यह नौबत नहीं आती। पीड़ित को न्याय की उम्मीद अपने प्रशासन से है।

शिकायत के मुताबिक सहायक मानचित्रकार महेंद्र पाल सिंह कंवर ने अपने पुत्र प्रवीण के विवाह हेतु सामान्य भविष्य निधि खाते से राशि स्वीकृत करने हेतु अप्रैल 2024 में आवेदन किया था। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन बिलासपुर से 2 जुलाई 2024 को राशि 2 लाख 49 हजार रुपये स्वीकृत होने के बावजूद समय पर राशि प्रदान नहीं की गई। सामान्य भविष्य निधि खाते में पर्याप्त राशि होने व स्वीकृत करने के बाद भी राशि प्रदान नहीं की गई। बाबुओं की लापरवाही के कारण राशि भुगतान नहीं किया गया। उसके बेटे प्रवीण 30 वर्ष ने आत्महत्या कर लिया लेकिन आज तक GPF की राशि नहीं मिली है। पीड़ित की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उसने कलेक्टर से राशि दिलाने की गुहार लगाई है ताकि आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। घोर लापरवाही बरतने वाले बाबुओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की भी मांग किया है।

Share This Article