ओडिशा सरकार में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होगा। नए मंत्री सोमवार सुबह 9.50 बजे लोक सेवा भवन के सम्मेलन कक्ष में शपथ लेंगे। मुख्य सचिव की ओर से यह जानकारी दी गई है। ओडिशा सरकार में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के समय की घोषणा हो गई है, लेकिन मंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस नहीं हट पाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संभावित विस्तार में चार नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। नब दास की हत्या के कारण एक मंत्री पद खाली हुआ था, जबकि दो अन्य मंत्री समीर रंजन दास और श्रीकांत साहू के इस्तीफे के कारण कुल तीन मंत्री पद खाली हुए थे। पता चला है कि एक अन्य मंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है।
बीजद सूत्रों के अनुसार, नवीन पटनायक किसी मंत्री से अपने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने के लिए कह सकते हैं। मंत्रिपरिषद में कुल चार सदस्यों को शामिल किया जा सकता है।
गंजाम जिले में राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए इस बात की अच्छी संभावना है कि श्रीकांत साहू की जगह बिक्रम केशरी आरुख को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, जबकि जगतसिंहपुर के विधायक प्रशांत मुदुली, राउरकेला विधायक शारदा नायक, सत्यबादी विधायक उमाकांत सामंतराय, अताबीरा विधायक स्नेहांगिनी छुरिया को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है।
नबदास की बेटी को भी मिल सकता है मंत्री पद
दिवंगत मंत्री नब दास की बेटी और झारसुगुड़ा से नवनिर्वाचित विधायक दीपाली दास का नाम भी मंत्री पद के लिए चर्चा में है। उसी तरह से विधानसभा अध्यक्ष बिक्रम केशरी आरूख के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद पर बीजद विधायक प्रफुल्ल सामल, अमरप्रसाद सत्पथी और देबीप्रसाद मिश्रा का नाम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में है।
[metaslider id="347522"]