Vedant Samachar

CG NEWS:निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कोलकाता, सीएसआईडीसी रायपुर एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाजार…

Vedant Samachar
1 Min Read

बलौदाबाजार ,09 मई 2025(वेदांत समाचार)।  निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कोलकाता, सीएसआईडीसी रायपुर एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाजार के सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय निर्यात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन बलौदाबाजाऱ किया गया।

कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्यात के लिए उत्पादों और बाजारों की पहचान तथा निर्यात के लिये आवश्यक दस्तावेजीकरण के बारे में कोलकाता के विशेषज्ञ टीम द्वारा उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम में उद्यमियों को निर्यात के प्रति सकारात्मक रूप से प्रभावित किया और प्रेरित किया।    

इस अवसर पर आईआईएफटी कोलकाता के प्रोफेसर के रंगराजन, ईएफसी समन्वय सुश्री सुमनादास, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती गुणेश्वरी साहू, चैम्बर ऑफ कॉमर्स भाटापारा से दिलीप सबलानी एवं  अजय सचदेव उपस्थित थे। 

Share This Article