Fact Check: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. जिनमें से कई सही हैं तो कई फेक. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात के हाजीया बंदरगाह पर पाकिस्तान द्वारा हमला किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों ओर आग की लपटें उठ रही हैं और विस्फोट की आवाज आ रही है. वीडियो देखकर कहना मुश्किल है कि यहां कभी लोगों की भी चहल-पहल होती होगी. पूरा इलाका मलबे में बदल गया है.
हालांकि आपको बता दें कि यह वीडियो फेक है. इस वीडियो के सामने आने के बाद PBI ने इसकी जांच की, जिसमें पता चला कि यह वीडियो 7 जुलाई 2021 का है. लेकिन यह वीडियो किस जगह का है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह वीडियो केवल अशांति फैलाने के उद्देश्य से शेयर किया जा रहा है. किसी भी वायरल हो रहे वीडियो पर विश्वास करने से पहले एक बार उसका फैक्ट-चेक जरूर करें.