Vedant Samachar

IPL 2025: देवदत्त पडिक्कल चोट के कारण IPL से हुआ बहार, इस विस्फोटक बल्लेबाज की हुई एंट्री

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,08 मई 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने देवदत्त पडिक्कल की चोट के कारण उनकी जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल को अनुबंधित किया है। आईपीएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों के लिए देवदत्त पडिक्कल की चोट के कारण उनकी जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल को अनुबंधित किया है।

इस सीजन में आरसीबी के लिए 10 मैच खेलने वाले और दो अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल को दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। मयंक अग्रवाल ने अब तक 127 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 आईपीएल शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। वे 1 करोड़ रुपये में आरसीबी से जुड़े हैं।

इस सीजन में आरसीबी के लिए 10 मैच खेलने वाले और दो अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल को दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने पडिक्कल के बाहर होने पर कहा,”टूर्नामेंट के इस चरण में देवदत्त को खोना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर इस सीजन में उनके प्रभाव के बाद। वह हमारे शीर्ष क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

इस सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो वह शानदार रही है। टीम इस सीजन अब तक कुल 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसने 8 में जीत हासिल की है। इस 8 जीत के साथ आरसीबी के 16 अंक हो चुके हैं। हालांकि, इसके बावजूद आरसीबी आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। क्योंकि आरसीबी के साथ- साथ गुजरात टाइटंस के पास भी 16 पॉइंट्स हैं। यही कारण है कि इस बार 18 अंक पर टीमें क्वालीफाई करेगी।

Share This Article