Vodafone Layoff : मंदी के इस दौर में छंटनी का सिलसिला कर्मचारियों के लिए बड़ा संकट बन गया है। हाल ही में बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Amazon, meta, microsoft ने बड़े पैमाने पर लोगों की छंटनी की थी, जिसके बाद अब बुरे वक्त से गुजर रही ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन भी अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है।
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन ने अगले 3 सालों में 11,000 नौकरियों को खत्म करने का बड़ा फैसला किया है। जो कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे बड़ी छंटनी में से एक होगी। इससे पहले दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन (Ericsson) ने 8500 लोगों की छंटनी की थी।
3 साल में निकलेंगे 11 हजार कर्मचारी
छंटनी के फैसले पर वोडाफोन की सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले के अनुसार टेलीकॉम कंपनी अगले 3 साल में दुनियाभर में 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी करते हुए जॉब से निकालेगी। सीईओ ने कहा कि हमारी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी नहीं रही। प्रतिस्पर्धा की योग्यता को फिर हासिल करने के लिए पेचीदगियां घटाएंगे और संगठन को सरल बनाएंगे। नए फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की कमाई में बहुत कम या शून्य वृद्धि होने का अनुमान है।
पहले भी हो चुकी छंटनी
बता दें कि वोडाफोन ने हाल ही में अपने कई बड़े बाजारों में जॉब्स में कटौती की है। इस साल की शुरुआत में इटली में 1000 छंटनी की। इसके अलावा एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि कंपनी जर्मनी में लगभग 1300 लोगों की कटौती करने का मन बना रही है।
गौरतलब है कि मंदी की मार के बाद देश सहित विदेशों की दर्जनों बड़ी कंपनियों ने घाटे से उभरने के लिए छंटनी का दौर चलाया है। इससे पहले सोमवार को ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन ने भारत में कम से कम 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
[metaslider id="347522"]