कोरबा : कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों में उत्सुकता, पर सीट केवल इतनी ही…

कोरबाI  सीजी एवं सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 12वीं पास छात्र छात्राएं अब आगे की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय के चयन करने में जुट गए हैं। प्लेन कोर्स के साथ साथ प्रोफेसनल कोर्स की डिमांड भी अब छात्रों में होने लगी है। अधिकांश छात्रों का रुझान जॉब फैकल्टी वाले कोर्स के प्रति ज्यादा देखा जा रहा है। जिले में संचालित 11 कॉलेज में 4115 सीटें हैं और इस वर्ष महज 11 हजार 110 परीक्षार्थी सीजी बोर्ड में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं।

12वीं में 11000 से अधिक छात्र हुए पास


प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं में ज्यादा रुचि पीजी कॉलेज को लेकर बनी रहती है। सर्वाधिक मारामारी मिनीमाता, पीजी कॉलेज में देखी जाती है। इन दोनों कॉलेजों में एक एक सीट के लिए मारामारी अंतिम समय तक देखी जाती है। पीजी कॉलेज में प्लेन कोर्स के अलावा प्रोफेसनल कोर्स भी संचालित होने लगे हैं जिनमें प्रवेश के लिए छात्रों में रुझान बढ़ने से इन प्रोफेसनल कोर्स में प्रवेश लेना कठिन हो जाता है। पीजी कॉलेज के बाद शहर में मिनीमाता कॉलेज दूसरे नंबर पर आता है। जिसमें प्रवेश के लिए लंबी कतारे लगी रहती है।

हालांकि इन दो शासकीय कॉलेज के अलावा शहर में कमला नेहरु कॉलेज व अग्रसेन कन्या महाविद्यालय संचालित हैं जिससे कुछ हद तक प्रवेश के लिए भटकने वाले छात्र छात्राओं को जगह मिल जाती है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में महाविद्यालय प्रारंभ होने से अब ग्रामीण अंचलों के छात्र प्रवेश के लिए शहर के कॉलेजों पर निर्भर नहीं है। लिहाजा शहरी कॉलेजों में प्रवेश के लिए पड़ने वाला दबाव कुछ हद तक कम हुआ है किंतु प्रोफेसनल कोर्स केवल पीजी कॉलेज में शुरु होने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र जो प्रोफेसनल कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए केएन कॉलेज या पीजी कॉलेज की सहारा बना रहता है। ग्रामीण अंचलों के कॉलेज में अभी सभी तरह के प्रोफेसनल कोर्स शुरु नहीं हो सके हैं। जिससे ग्रामीण अंचलों के छात्र शहर की ओर रुख करते हैं।

देखिए किस कॉलेज में कितनी सीट-

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]