निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

दुर्ग,16 मई  भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहयोग से नियमित रूप से चलाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर के तहत ग्राम चेटुआ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।   

शनिवार दिनांक 13 मई 2023 को ग्राम चेटुआ में भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डॉ ईशा कुजुर फार्मासिस्ट श्री खिलावन कुंभकार एवं बीपी ब्लड परीक्षणकर्ता श्रीमती रेखा देव, पंजीयन कर्ता श्री शंभू तथा विभाग की ओर से सीएसआर सहायक श्रीमती सीता सिन्हा उपस्थित थे। शिविर में कुल 25 मरीजों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया जिनमें 12 पुरुष, 12 महिला तथा 1 बच्चा शामिल थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]