Vedant Samachar

CG Breaking – मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. : माथमौर में लगे चौपाल में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

Vedant samachar
1 Min Read

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. : माथमौर में लगे चौपाल में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

कुवांरपुर में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा

पीएमजीएसवाई के अंतर्गत फुलझर से चंदेला तक सड़क निर्माण होगा

तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर, परपर टोला से चंदेला तक सड़क निर्माण किया जाएगा

कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की घोषणा

राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा कैम्प

माथमौर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति

Share This Article