Vedant Samachar

यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बीच रूस में विजय दिवस समारोह की तैयारियां, विदेशी नेताओं का आगमन जारी

Vedant Samachar
2 Min Read

मॉस्को,08 मई 2025: रूस की राजधानी मॉस्को में विजय दिवस समारोह की तैयारियों के बीच यूक्रेनी ड्रोन हमलों की तीव्रता बढ़ गई है, जिससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। बुधवार सुबह एक बार फिर यूक्रेन ने ड्रोन हमलों के जरिए राजधानी को निशाना बनाया, जिसके चलते कई प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानें बाधित हो गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

-100 से अधिक उड़ानें रद्द

रूसी एयरलाइन ‘एयरोफ्लोत’ ने एहतियातन 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया, जबकि सुरक्षा उपायों के चलते 140 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने जानकारी दी कि रूसी वायु सुरक्षा प्रणाली ने सुबह के वक्त नौ ड्रोन को मार गिराया, जबकि शाम होते-होते 15 और ड्रोन हमले नाकाम किए गए।

इन हमलों के समय की संवेदनशीलता को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यूक्रेन द्वारा किए गए ये प्रयास द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ को प्रभावित करने की रणनीति हो सकते हैं। ज्ञात हो कि रूस हर साल 9 मई को विजय दिवस मनाता है, जिसमें सैन्य परेड और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

-समारोह में पहुंचे कई विदेशी नेता

इस बीच, समारोह में भाग लेने के लिए कई विदेशी नेता रूस पहुंच चुके हैं। इनमें चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा प्रमुख हैं। रूसी अधिकारियों ने शुक्रवार को होने वाली मुख्य परेड के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा रखने की बात कही है। मौजूदा हालात में मॉस्को की वायु सुरक्षा प्रणाली पर देशभर की नजरें टिकी हैं, जबकि यूक्रेनी हमलों से उपजे तनाव ने समारोह की भव्यता पर छाया डाल दी है।

Share This Article