गरियाबंद,14 मई । देवभोग पुलिस ने कैटपदर निवासी इशो नागेश 22 वर्ष, कुंजल नागेश 26वर्ष, हेमंत नेताम 27 वर्ष को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण लखिश्वर नागेश की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457,380 (34) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक इन तीनों को पुलिस के हवाले करने पूरा गांव उठ कर थाने पहुंचा था. आरोपी युवक शनिवार को पहले लखीश्वर के सूने मकान में दीवार तोड़कर कैश पर हाथ साफ किया था. उसी रात ओडिशा में पड़ोस के गांव में पहट को महिलाओं के गले से जेवरात पर हाथ साफ करने के फिराक में धरे गए थे.
जान पहचान होने के कारण ओडिशा के लोगों ने ओडिशा पुलिस के बजाए कैटपदर ग्रामीणों को चोरों को सुपुर्द कर दिया था, लेकिन बार-बार इनकी हरकतों के कारण इस बार आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार्रवाई पूर्ण होने के बाद विधिवत जेल दाखिल किया जाएगा.
लॉकडाउन लगने पर तीनों ने कैठपदर और देवभोग के एक किराना व्यवसायी के गोदाम से अनाज पर हाथ साफ कर चोरी की शुरुआत की. इसके बाद से ये लगातार ओडिशा सीमा और अपने गांव, जान-पहचान वालों के घर से मुर्गा, बकरा, दलहन और नगद के लिए छोटी चोरी को अंजाम देने लगे. पड़ोसी राज्य से ट्रैक्टर की बैटरी, सोलर पंप भी गायब करना शुरू किया.
पैसे से ये रंगरेलिया मनाया करते थे. 4 माह पहले 80 हजार देकर एक नई कार भी फाइनेंस करा लिए थे. तीनों इसी में सवार होकर घूमते थे. धरे जाने के बाद पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया है. तलाशी में गाड़ी से चाकू के अलावा कंडोम और सेक्स बढ़ाने के इंजेक्शन तक मिले हैं. हालांकि इसका जिक्र रिकॉर्ड में नहीं है.
[metaslider id="347522"]