Karnataka Election में BJP की हार पर बोले बसवराज बोम्मई, ‘हम लोकसभा में करेंगे वापसी’

एजेंसी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल थावर चंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस बीच कांग्रेस ने राज्य के अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में ‘राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा’ के नाम पर मुहर लग सकती है। बता दें कि सीएम पद के शीर्ष दावेदार सिद्धारमैया को माना जा रहा है।

‘लोकसभा में करेंगे वापसी’

कर्नाटक में मिली हार के बाद बसवराज बोम्मई ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत की और कहा, ‘मेरी पार्टी अध्यक्ष के साथ अनऔपचारिक बैठक हुई है और हमने कुछ मुद्दों पर चर्चा की है। हम चुने हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाएंगे और एक गहन विश्लेषण करेंगे। हम लोकसभा में वापसी करेंगे।’

कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर क्या बोले बोम्मई

बोम्मई ने राज्य में मिली हार के 4-5 कारण बताए और कहा, ‘हमें जमीनी स्तर पर जाकर देखना होगा और अभी हम किसी भी निष्कर्श पर नहीं पहुंच सकते। उन्होंने कहा कि हम इस पर विश्लेषण करेंगे। यह बात कुछ लोगों के दिमाग में है लेकिन हमने कभी हिंदुत्व पर नहीं लड़ा बल्कि हम डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर लड़े। कांग्रेस के घोषणा पत्र ने ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है।’ 

‘यह पीएम मोदी की हार नहीं’

बोम्मई ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नलिन कटील पद नहीं छोड़ेंगे। आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कुछ विधायक मौजूद थे। हमने अपनी हार को विनम्रता से स्वीकार किया। यह पीएम मोदी की हार नहीं है, वह एक राष्ट्रीय नेता हैं। कांग्रेस नेतृत्व पूरे देश में हार गया है।’

कांग्रेस का घोषणा पत्र

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक की सत्ता में आने पर बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी, जिसे भाजपा ने बजरंगबली से जोड़कर अपने कर्नाटक चुनाव अभियान में बड़ा मुद्दा बनाया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]