Vedant Samachar

बालको के MGM SCHOOL में विदाई समारोह का आयोजन, छात्रों ने दिखाया अपना प्रतिभा

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा,23 फरवरी (वेदांत समाचार)। बालको के एमजीएम उत्तर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस अवसर पर बहुत ही गरिमामय माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत में 11वीं के छात्रों द्वारा 12वीं के छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात फॉदर सन्नी जॉन को मंच पर आमंत्रित कर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक खेल रखे गए थे। विद्यालय की तरफ से सभी वरिष्ठ छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। बच्चों को उनकी प्रतिभा और कार्य के आधार पर अनेक वर्गों में चुना गया, जिनमें ऑलराउंडर कृतिका, टीचर्स पेट इशिता, मिस्टर एमजीएम दिव्यांशु, मिस एमजीएम पलक चुनी गईं।

प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर उत्तरोत्तर उन्नति करते रहने व अपने माता-पिता का नाम रौशन करने की बातें कहीं।

अपने बड़ों का आदर सम्मान करते हुए सही रास्ते पर चलते हुए अपने लक्ष्य प्राप्त करने व अपनी जिम्मेदारी निभाने की बातें कहीं। अंत में हेड बॉय, हेड गर्ल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के सभी गतिविधियों को बताते हुए सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किए व अपने किए गलतियों की माफी मांगते हुए भावुक बातों से सभी की आंखें नम कर दीं।कार्यक्रम पश्चात सभी को भोजन करा कार्यक्रम की गतिविधि का समापन किया गया।

Share This Article