कोरबा, 13 मई। मार्डन कॉलेज आफ मैनेजमेन्ट एण्ड इन्फारमेशन टेक्नॉलाजी, कोरबा में वर्ष 2022-23 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड सुजीत चौरसिया, बी.कॉम-अंतिम को प्रदान किया गया। मार्डन कॉलेज आफ मैनेजमेन्ट एण्ड इन्फारमेशन टेक्नॉलाजी, कोरबा में अध्ययनरत श्रेष्ठ विद्यार्थीयों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से पुरूस्कृत किया जाता है।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी सुजीत चौरसिया ने कहा कि इस महाविद्यालय मेंबी.कॉम के दौरान तीन वर्षों का मेरा बेहतरीन अनुभव रहा।सभी प्राध्यापक अत्यधिक उत्साह वर्धन करने वाले एवं सही और सटीक मार्गदर्शन करने वाले रहे। यह पुरस्कार उन सभी के मार्गदर्शन, सहयोग और दिशानिर्देशोंकापरिणामहै। छात्र सुजीत चौरसिया ने कहा कि मार्डन कालेज को इस पुरस्कार के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूॅ।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड हेतु चयनित विद्यार्थी ने तीन वर्षोतक नियमित विद्यार्थी महाविद्यालय में अध्ययन किया है एवं महाविद्यालय में अनुशासन तथा शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया तथा पुरूस्कृत भी प्राप्तकिये, विश्वविद्यालय के परीक्षापरिणाममेंविद्यार्थी ने अपनी कक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है।मार्डन एजुकेशनग्रुप के अध्यक्ष बाहुद्दीन अहमद ने कहा कि महाविद्यालय से प्राप्त सीख हमारे व्यक्त्तिव विकास एवं जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर होने हेतु मार्गदर्शन होती है। प्राचार्य डॉ. हाशिम सईद ने सुजीत चौरसिया अवार्ड प्रदान करते हुए कहा कि प्रत्येंक विद्यार्थी को अनुशासन का पालन करते हुए महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना चाहिए तथा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहिए।मार्डन एजुकेशन ग्रुप की उपाध्यक्ष श्रीमती फरहत अहमद ने स्टूडेंट ऑफ द ईयरअवार्ड प्राप्त विद्यार्थी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
[metaslider id="347522"]