Karnataka Election Results: ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई…’ रुझानों के बीच सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, देखें मजेदार पोस्ट

नई दिल्ली,13 मई । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद आज मतगणना जारी है। 36 मतगणना केंद्रों पर 224 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती चल रही है। मतगणना में जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से पिछड़ती नजर आ रही है। इस चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया में कर्नाटक चुनाव से जोड़कर मीम शेयर होने शुरू हो चुके हैं. इन शेयर हो रहे मीम्स पर एक नजर डालते हैं और देखते हैं कि इन मीम्स के जरिए यूजर्स क्या कोई छुपा हुआ संदेश देना चाह रहे हैं

यूजर्स कर्नाटक में चुनावों के रुझान देखकर कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप पर तंजिया लहजे में मीम शेयर कर रहे हैं. अब इसी मीम को देख लीजिए. बता दें कि किच्चा सुदीप ने कहा था कि वो सीएम बसवराज बोम्मई को ‘मामा’ कहते हैं. इसलिए वो उनके लिए प्रचार करेंगे. किच्चा ने कर्नाटक में बीजेपी के लिए प्रचार भी किया. किच्चा सुदीप कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आए थे. ऐसे में रुझानों में बीजेपी के पीछे रहने पर किच्चा सुदीप को भी लोग निशाना बना रहे हैं.

कुछ यूजर्स मीम्स के जरिए बीजेपी से सवाल पूछ रहे हैं. और आरोप लगा रहे हैं कि इसे पार्टी की सरकार सिर्फ भविष्य के बारे में बात करती है, लेकिन जब वर्तमान की बात की जाती है तो वो पुराने समय की बात करने लग जाती है. यूजर्स न सिर्फ फोटो शेयर कर संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि छोटी-छोटी क्लिप्स के जरिए भी अपनी बात कह रहे हैं. अब इस ट्वीट को ही देखिए कैसे यूजर्स कर्नाटक में कांग्रेस की बहुमत मिलते नजर आते ही अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.

अब इस मीम को अगर ध्यान से देखें तो ये जोड़-तोड़ की राजनीति और हॉर्स ट्रेडिंग जैसे मुद्दों पर बड़ा सवाल उठाते नजर आ रहा है. यूजर्स मीम्स के जरिए कांग्रेस की जीत पर अपने-अपने विचार सामने रख रहे हैं. और ये विचार आप इस मीम के जरिए देख भी सकते हैं. भले ही कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ रही हो लेकिन एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस भी ठीक-ठीकवोट लाती दिख रही है. इसी को देखते हुए एक यूजर ने पुष्पा फिल्म का फेमस सीन की फोटो शेयर की है. 

यूजर्स अपनी बात कहने का कोई भी मौका चूक नहीं रहे हैं. यूजर्स इन फोटोज के जरिए क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, खुद देख लीजिए. यूजर्स सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के लेकर ही मीम्स नहीं शेयर कर रहे. वो ये भी बता रहे हैं कि इस समय कर्नाटक में लोगों की नजरें वोटों की गिनती पर टिकी हुई हैं. 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]