कोरबा, 10 मई। कैरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापार में ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की रोमांचक, ज्ञानवर्धक तथा रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन 1 मई से 10 मई तक किया गया था। बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिविर का
समय सुबह 7:30 बजे से 10:30 तक रखा गया था ।
यह शिविर प्री – प्राइमरी से दूसरी कक्षा के लिए था। शिविर में बच्चों की ग्रास मोटर स्किल्स के विकास हेतु योगा, नृत्य, संगीत, जुंबा, कला और शिल्प, फायर लैस कुकिंग, फन विद अल्फाबेट एंड नंबर, पुल पार्टी आदिगतिविधियां आयोजित की गई थी। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समर कैंप के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आशीष पाल ने विद्यालय में आकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया विद्यालय द्वारा समापन दिवस पर विद्यार्थियों के साथ पालकों के लिए भी कुछ रोचक खेल रखा गया तथा उपहार वितरण भी किया गया था विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी एवं
डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप जैन द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन किया गया।
[metaslider id="347522"]