रायपुर, 09 मई । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिया है. 10 वीं कक्षा में जशपुर के राहुल यादव ने 98.83% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है. वहीँ 12वीं कक्षा में रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20% अंकों के साथ टॉप किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि, हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई! कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं।
आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जिन लोगों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों। आपके हिस्से की सफलता आपका इंतज़ार कर रही है। खूब मेहनत करें-आगे बढ़ें।
यहाँ करें चेक –
स्टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे। दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दिया है। प्रदेशभर में 2 हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में 3 लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।
देखें लिस्ट-
12th toppers : टॉप 10 वाले करेंगे हेलीकॉप्टर की सैर
[metaslider id="347522"]