रायपुर,10 मई । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिया है। 10 वीं कक्षा में जशपुर के राहुल यादव ने 98.83% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। वहीँ 12वीं कक्षा में रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20% अंकों के साथ टॉप किया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागार से स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे आनलाइन घोषित किये। स्टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे। दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दिया है। प्रदेशभर में 2 हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में 3 लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।
परीक्षा परिणाम देखें के लिए यहां क्लिक करें
https://www.results.cg.nic.in
https://wwwegbse.nic.in
मोबाइल पर 4 स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट:
स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in या cgbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब रिजल्ट्स 2023 टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद 10वीं कक्षा रिजल्ट या 12वीं कक्षा रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें
स्टेप 4- अब नया पेज खुलेगा।
स्टेप 5- जिसमें अपना रोल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी भरकर सबमिट करें।
सबमिट बटन प्रेस करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंटआउट ले सकते हैं।
एक क्लिक में देखें परिणाम
स्टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
[metaslider id="347522"]