Vedant Samachar

BREAKING NEWS:क्रेशर खदान में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत: गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से हादसा

Vedant Samachar
2 Min Read

जांजगीर-चांपा ,07 मई 2025(वेदांत समाचार) | जांजगीर-चांपा जिले के क्रेशर खदान में ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। किरारी ग्राम पंचायत के सासाराम क्रेशर में खाली ट्रैक्टर लेकर खदान में उतरते समय वाहन का संतुलन बिगड़ गया और इसमें सत्यनारायण यादव (35) की दबने से जान चली गई।

मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। घटना 6 मई की शाम करीब 5 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर का इंजन सत्यनारायण के ऊपर आ गया। उनका सिर पानी में डूबा हुआ था।

मजदूरों ने तुरंत खदान प्रबंधन को सूचना दी। जेसीबी से ट्रैक्टर हटाया गया। सत्यनारायण को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह किरारी गांव का रहने वाला था।​​​​​​​

शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम

घटना के बाद खदान मालिक या कोई जिम्मेदार व्यक्ति सामने नहीं आया। बुधवार को परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। वे क्रेशर संचालक से 30 लाख रुपए की सहायता राशि की मांग कर रहे थे।

4 लाख की सहायता राशि

तनाव को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया। एसडीओपी प्रदीप सोरी के मुताबिक, समझाइश के बाद क्रेशर खदान संचालक ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी। डेढ़ घंटे बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Share This Article