Vedant Samachar

CPRI Recruitment 2025: खुशखबरी! केंद्रीय विद्युत संस्थान में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

Vedant Samachar
2 Min Read

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टिट्यूट (CPRI) ने सीधी भर्ती का ऐलान किया है। अगर आप केंद्रीय सरकार के अधीन नौकरी करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के जरिए साइंटिफिक असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट, टेक्नीशियन ग्रेड-I, असिस्टेंट ग्रेड II, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cpri.res.in जाना होगा.

इन पदों पर होगी भर्ती:

साइंटिफिक असिस्टेंट: 04 पद
इंजीनियरिंग असिस्टेंट: 08 पद
टेक्नीशियन ग्रेड-I: 06 पद
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर: 01 पद
असिस्टेंट ग्रेड-II: 23 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 02 पद

आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू:

इच्छुक उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीपीआरआई की आधिकारिक वेबसाइट cpri.res.in पर जाना होगा। इस समय भर्ती से संबंधित संक्षिप्त सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जल्द ही एक विस्तृत अधिसूचना भी जारी की जाएगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

दूसरे विभागों में भी नौकरियां:

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा में भी असिस्टेंट के पदों पर 500 वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी है।

Share This Article