Vedant Samachar

Operation Sindoor : कुछ देर में शाह की बड़ी बैठक, सुरक्षा पर CM और DGP के साथ करेंगे मंथन

Vedant samachar
2 Min Read

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी. भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है. केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की सराहना की.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन में बोल रहे हैं. वह भारत के स्पेस प्रोग्राम को लेकर बोल रहे हैं.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, भारत ने मसूद अजहर के घर पर हमला किया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है. मसूद अजहर ने इसपर बयान भी जारी किया है. उसने कहा है कि मेरे परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है. परिवार के खत्म होने पर मसूद अजहर रोया है. उसने बयान जारी कर कहा है कि मैं भी मर जाता. दरअसल, भारत के हमले में उसके भाई, बहन समेत पूरा परिवार खत्म हो गया है.

कांग्रेस ने आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यों (CWC) की तत्काल बैठक बुलाई है. वहीं सरकार ने कल सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और किरण रिजीजू रहेंगे.

Share This Article