एजेंसी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने अपनी जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है और भी लोग मेरे समर्थन में आ रहे हैं, इसलिए मैं भारी अंतर से जीत दर्ज करूंगा।
कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार का दावा
कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी ने निश्चित रूप से हमें बढ़ावा दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज करूंगा।
बता दें कि जगदीश शेट्टार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद वह पार्टी से नाराज हो गए। हालांकि, भाजपा की ओर से उन्हें मनाने की भी कोशिश की गई, लेकिन ये कोशिशें नाकाम रहीं और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बाद में जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन हैं। इस दौरान कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता चुनावी रैलियां व रोड शो करेंगे।
[metaslider id="347522"]