पति-पत्नी के रिश्तों की गर्माहट कुछ सालों के बाद कमजोर पड़ने लगती है। पति हो या पत्नी जब दोनों अपने-अपने कामों में ज्यादा व्यस्त होने लगते हैं तो रिश्तों में गर्माहट की कमी साफ नजर आती है।
आमतौर पर पत्नी को घर का सारा काम करना पड़ता है और पति इस काम में हाथ नहीं डालता। यह बात किसी भी अच्छे रिश्ते में सबसे बड़ी दीवार बनकर सामने आती है। जब रिश्तों की दीवारें दरकने लगती हैं तो पति-पत्नी ही नहीं, उनसे जुड़े लोग भी मुश्किल में पड़ जाते हैं।
पुरुषों को करना होता है ये काम
जेरूसलम पोस्ट ने शोध के हवाले से कहा है कि अगर घर के कामों में कपल्स की बराबर की भागीदारी हो तो शारीरिक संबंधों में हमेशा ताजगी बनी रहती है। स्टडी में कहा गया है कि अगर कपल घर की सफाई, बर्तन, झाडू-पोछा लगाने जैसे कामों में हाथ बंटाते हैं या इन कामों में पुरुष महिलाओं की मदद करते हैं तो ये काम शारीरिक संबंध बढ़ाने में काफी कारगर साबित होते हैं.
यह एक प्रकार की इच्छा है
ऑस्ट्रेलिया की स्वाइनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। अध्ययन में 299 ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं को शामिल किया गया और उनसे शारीरिक संबंधों से संबंधित उनकी इच्छाओं के बारे में कुछ ऑनलाइन सवाल पूछे गए।
शोधकर्ताओं ने उनसे संबंध बनाने की उनकी इच्छा से जुड़े कुछ निजी सवाल पूछे। अध्ययन में पाया गया कि महिलाओं की यह इच्छा बहुआयामी होती है। स्टडी के मुताबिक, महिलाएं एकांत में संबंध बनाने की इच्छा रखती हैं।
[metaslider id="347522"]