CG NEWS: ट्रेन से कटकर युवक की मौत:रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में कटा मिला शव, जेब से मिली रस्सी, पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-चांपा,22 फ़रवरी 2025 (वेदान्त समाचार)/ जिले के ग्राम कोटमीसोनार में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर युवक का शव दो टुकड़ों में मिला। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है।

अकलतरा थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें थाना क्षेत्र में भेज दी है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। उसने काले रंग का पैंट, लाल रंग की शर्ट और चप्पल पहन रखी थी।

मृतक की जेब से एक रस्सी बरामद

मृतक की जेब से एक रस्सी बरामद हुई है। पुलिस का अनुमान है कि युवक ने पहले आत्महत्या का प्रयास किया होगा। संभवतः हिम्मत न होने पर ट्रेन के आने पर पटरी पर लेट गया। इस दौरान ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया। कई प्रयासों के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम के बाद शव का दफन कर दिया गया। अकलतरा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।