Vedant Samachar

CG NEWS:सौगातों से भरा रहा सीनापाली में आयोजित जिले का पहला समाधान शिविर

Vedant Samachar
4 Min Read

सीनापाली कलस्टर में शामिल 10 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 2 हजार 406 आवेदनों का किया गया निराकरण

गरियाबंद,06 मई 2025(वेदांत समाचार)। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के देवभोग विकासखण्ड के ग्राम सीनापाली में आयोजित जिले का पहला समाधान शिविर ग्राम सीनापाली सहित आसपास के 10 ग्राम पंचायत के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। सीनापाली कलस्टर में सुशासन तिहार के दौरान 2 हजार 406 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका निर्धारित समय पर निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सुशासन तिहार के अंतर्गत गरियाबंद जिले में समाधान शिविर का आगाज आज देवभोग विकासखण्ड के ग्राम सीनापाली से किया गया। शासकीय हाई स्कूल सीनापाली में आज आयोजित समाधान शिविर में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान राजस्व विभाग द्वारा बनाए गए चार हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा एक हितग्राही को ट्रायसायकल एवं श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से हितग्राहीमूलक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित भी किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष  गौरीशंकर कश्यप ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार के आयोजन की अभिनव पहल की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सीनापाली में आयोजित जिले के पहले समाधान शिविर में बड़ी संख्या में आम जनता एवं ग्रामीणों को आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आम जनता से प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण होने के साथ-साथ उनके मांगों एवं समस्याओं का भी यथोचित निराकरण हो पाया।

इस अवसर पर कलेक्टर  बीएस उइके ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री उइके ने सुशासन तिहार के आयोजन के निर्णय को राज्य सरकार के अत्यंत जनहितैषी एवं संवेदनशील निर्णय बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सुशासन तिहार के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का कारगार प्रयास किया गया है। श्री उइके ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर दूसरे चरण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने सीनापाली में आयोजित समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं आम जनता की उपस्थिति की सराहना भी की।

कलेक्टर ने कहा कि शिविर स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित विभाग के स्टॉलों में पहुँचकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर उइके ने आम जनता को यह आश्वस्त किया कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती पद्मालया निधि, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल, पूर्व विधायक  गोवर्धन मांझी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शिविर में जिला पंचायत के सीईओ  जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर  नवीन भगत, एसडीएम  तुलसीराम मरकाम सहित जिला स्तरीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न गांवों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Share This Article