SECL कुसमुंडा क्षेत्र ने मनाया राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

कोरबा, 02 मई । कुसमुंडा क्षेत्र में 1 मई के दिन राष्ट्रीय श्रमिक दिवस खनिक दिवस के रूप मैं मनाई गई। इस अवसर पर 69 कर्मचारी और छह अधिकारियों को अपने अपने कार्यस्थल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। इसी के साथ 30 कर्मचारियों को पदोन्नति करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान की गई व दो सेवानिवृत्त कर्मचारी को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस मौके पर पांचों श्रमिक संगठनों के क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों,क्षेत्रीय वा परियोजना के कल्याण समिति के सदस्य, शिष्टा के पदाधिकारी,सीएमओ एआई के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रबंधक खनन,कुसमुंडा परियोजना राजीव सिंह, मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम इंटक के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा ने क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालय में कार्यरत लोगों को खनिक दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्यूटी पर बुलाने का आग्रह करते हुए कहा कि कर्मचारियों को ऐसे महत्वपूर्ण उत्सवों की जानकारी तभी हो पाएगा जब वह उपस्थित होंगे। श्री मिश्रा ने अन्य कई श्रमिक कल्याण से संबंधित मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा वह उन्हें निपटारा करने का निवेदन किया।

इसी क्रम में हिंद मजदूर सभा के जेसीसी अरुण कुमार झा ने इंटक की मांगो पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए कॉलोनी के आवासों में निवासरत कर्मचारियों की समस्याओं को महाप्रबंधक के समक्ष रखा जिसमें मुख्य तौर पर बिजली और सिविल मेंटेनेंस कार्यों के लिए किए गए ग्लोबल टेंडरिंग पर सालाना मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत कोई भी कार्य ठेकेदार द्वारा संतोषजनक नहीं किया जा रहा है जिसका खामियाजा कर्मचारी भोग रहे हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए दिल खोलकर खर्च करते हुए सुविधाओं को विस्तार करना चाह रही है वहीं सिविल विभाग की उदासीनता का फायदा उठाते हुए ठेकेदार अपना भुगतान बगैर कार्य निष्पादन के कंपनी पूर्ण भुगतान ले लिया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने की मांग श्री झा के द्वारा की गई।

इसी क्रम में एटक बीएमएस व सीटू श्रमिक संगठन में भी पारी पारी से अपने कर्मचारियों की समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रखा। सभी श्रमिक संगठनों बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन की ओर से सर्वप्रथम महाप्रबंधक खनन राजीव सिंह के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा साथ ही इस प्रकार के आयोजनों को और भी बेहतर किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि संजय मिश्रा के द्वारा एक-एक कर श्रमिक संगठनों के द्वारा दर्ज की गई शिकायतों को बिंदुवार उत्तर देते हुए जल्द से जल्द समस्याओं पर अंकुश लगाने की बात कही। श्री मिश्रा ने अपने वाचन में कर्मचारियों को देश के दूसरे बड़े कोयला खान,कुसमुंडा में अपनी सहभागिता देने और उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने पर धन्यवाद दिया और आगे भी कड़ी मेहनत करने और क्षेत्र के नाम को बढ़ाने का आग्रह किया।

महाप्रबंधक ने कहा कि मेगा प्रोजेक्ट होने के चलते उत्पादन के अलावा अन्य सुविधाओं का भी विस्तार होना चाहिए जिस पर उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसका फायदा आगे आने वाले समय में कर्मचारियों को मिल पाएगा। अपने संदेश में श्री मिश्रा ने भू विस्थापितों से भी यह आग्रह किया कि बिचौलियों को छोड़कर सीधे प्रबंधन से बात करें और अपने समस्याओं को रखें। प्रबंधन उनके प्रति सकारात्मक सोच रखती है और उनको अपना परिवार मानते हुए प्रत्येक समस्याओं को निपटारा करने के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन वी रमन्ना के द्वारा की गई। इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था वा मंच संचालन प्रबंधक कार्मिक वीरेंद्र कुमार द्वारा की गई। मई दिवस के इस कार्यक्रम में कर्मचारियों अधिकारियों के अलावा काफी मात्रा में स्थानीय ठेकेदार वा निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]