अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर-चाम्पा एक मई 2023 I अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर जिले में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र अटल बिहारी – बाजपेयी ताप विद्युत केन्द्र मडवा (तेन्दुभाठा) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर प्रकाश डालते हुए कार्यपालिक निदेशक, अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत केन्द्र मडवा ( तेन्दुभाठा) श्री एस. के. बंजारा ने कहा किसी भी देश की प्रगति उस देश की किसानों तथा कामगारों पर निर्भर करती है, जिस तरह मकान को खड़ी करने तथा सहारा देने के लिए मजबूत नींव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ठीक वैसी ही समाज, देश, उद्योग-धंधा को स्थापित करने के लिए कामगारों, कर्मचारियों की विशेष भूमिका होती है।

मतदाता जागरूकता स्वीप के संबंध में सहायक डिप्टी कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा एवं सहायक नोडल अधिकारी विक्रांत अंचल ने महिलाओं, युवाओं के अलावा समाज से अलथ-थलग पडे, और शारीरिक रूप से कमजोर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु बल दिया तथा लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आगामी निर्वाचनों में निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को कैम्प तथा शिविर आयोजित कर क्षेत्र के ग्रामवासियों एवं नागरिकों के नाम जोडने, विलोपन, संशोधन कार्य करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत केन्द्र मडवा (तेन्दुभाठा) के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चाम्पा से निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय, आकाश शर्मा उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]