जांजगीर,06 मई 2025(वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ, नशीली सिरफ व जुआ-सट्टा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी चांपा द्वारा पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही किया गया।

थाना प्रभारी चांपा जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना चांपा क्षेत्रांतर्गत वार्ड 18 भोजपुर चांपा में शहबाज नामक लड़का अपने मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली सिरफ बिक्री हेतु रखा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल मुताबिक निर्देश पुलिस टीम द्वारा मौके की ओर रवाना हुआ। जहां एक लड़का पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम शहबाज अली कुरैशी बताया। बाद आरोपी शहबाज अली कुरैशी के मकान अंदर की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से एक हरे रंग की सफारी कंपनी का कपडा का ट्राली बैंग में जिसके अंदर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में खाखी रंग का सेलोटैप चिपका लगा हुआ के अंदर कुल 130 नग 100 ML की शीशी वाली नशीली कफ सिरफ ONEREX एवं एक नग एन्ड्रायड मोबाईल को जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना चांपा पुलिस टीम के द्वारा अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उनि बी. एस. लकडा, प्रधान आरक्षक अजय कृष्ण चतुर्वेदी, प्रआर.वीरेंद्र टंडन, मप्रआर पुष्पलता साहू, आर. शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, आदित्य प्रताप सिंह,सचिन एक्का एवं थाना चांपा स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।