Vedant Samachar

KORBA:कबड्डी को ओलंपिक में शामिल करने और नई खेल नीति की योजना हेतु प्रांत बैठक,राष्ट्रीय संगठन मंत्री 20 जून को कोरबा प्रवास में

Vedant Samachar
3 Min Read

कोरबा ,06 मई 2025(वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ प्रान्त एवं महाकौशल प्रान्त प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल ने दो महत्वपूर्ण विषयो जीसमे आने वाले भविष्य में खेल नीति को लेकर और आने वाले 2036 में भारत मे होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी को शामिल करवाने संकल्पित होकर कार्यक्रम करने पर प्रकाश डाला । विश्वविद्यालय स्तर पर खेल संवाद का आयोजन कर छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष सुश्री नीता डूमरे द्वारा बताये गये पंच परिवर्तन को आत्मसद करने पर जोर दिया।

उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु विधानसभा रोड स्थित लेवैल 3 होटल में क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त की योजना बैठक संपन्न हुई जिसमे 22 जिलो से 65 लोग उपस्थित हुए। प्रान्त मंत्री सुमित उपाध्याय के द्वारा क्रीड़ा भारती में मातृ शक्ति प्रमुख सभी जिलों में बनने के बारे में,संपर्क विभाग के संबंध में, दिव्यांगों के साथ कार्य करना, क्रीड़ा केंद्र प्रमुख एवं क्रीड़ा आयाम के बारे में एवं छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा भारती के सदस्यता अभियान करने से संबंधित जानकारी दी गयी।साथ ही क्रीड़ा भारती के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रान्त में भगवान श्री हनुमान जनमोत्स्व एवं क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न जिलों में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रान्त मंत्री ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद जी महानकर का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास की सूचना देते हुए बताया की प्रवास कार्यक्रम 19,20,21 जून को रहेगा।

अंत मे क्रीड़ा भारती में कार्यकर्ताओं को नए दायित्व दिया गया जिसमें जसविंदर बग्गा को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मिनाल चौबे को कार्यकारिणी सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी अजयदीप सारंग को प्रान्त क्रीड़ा केंद्र प्रमुख का दायित्व दिया गया एवं रायपुर महानगर में दो सह मंत्री नीरज शुक्ला एवं अन्नू देवी कवर व महानगर कोष प्रमुख का दायित्व विशाल हियाल को दिया गया ।गरियाबंद, बलरामपुर, दक्षिण बस्तर आदि जिलों की कार्यकारिणी में कुछ दयितवो पर घोषणा की गई। बैठक में क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, विभाग संयोजक विनोद नायर , विभाग संयोजक संतोष वाजपेयी,सहमंत्री तारनिस गौतम,सहमंत्री हर्षा साहू,प्रान्त योग प्रमुख छगन लाल सोनवानी,प्रान्त कोष प्रमुख सौरभ सोनी,प्रान्त संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा, प्रान्त कार्यालय प्रमुख सतीश यादव, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कविता दीक्षित और 22 जिलों के अध्यक्ष और मंत्री सहित कोरबा के जिला अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, जिला मंत्री बालगोविंद, जिला उपाध्‍यक्ष रवींद्र दुबे, करतला मंडल अध्‍यक्ष नित्यानंद यादव उपस्थित रहे।

Share This Article