पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal Funeral) पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. बेटे सुखबीर सिंह बादल ने मुखाग्नि दी. मुखाग्नि से पहले सुखबीर बादल पिता के शव से लिपटकर रोने लगे. प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में पुलिस की स्पेशल टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी.
दरअसल, पैतृक गांव में किन्नुओं के बाग वाले खेत में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल, समेत कई दिग्गज शामिल हुए.
95 साल के वरिष्ठ नेता और अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल का 25 अप्रैल की रात निधन हो गया था. 18 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. सांस में दिक्कत होने के बाद प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था.
बादल पंजाब के पांच के मुख्यमंत्री रहे
प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे. लंबी विधानसभा सीट से लगातार 10 बार उन्होंने चुनाव जीता था. 2022 में भी वह चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि, उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ा था. उनकी आखिरी इच्छा थी कि वह लंबी विधानसभा सीट से 11वीं बार चुनाव जीत कर पंजाब विधानसभा पहुंचे, लेकिन उनकी आखिरी इच्छा पूरी नहीं हो सकी.
[metaslider id="347522"]