Vedant Samachar

KORBA NEWS: बालको ने नेहरू उद्यान को दिया नया रूप, सौंदर्यीकरण के बाद उद्यान बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,22 फ़रवरी 2025 (वेदान्त समाचार। बालको टाउनशिप में स्थित नेहरू उद्यान का सौंदर्यीकरण किया गया है, जिससे यह उद्यान अब और भी मनोरम स्थल बन गया है। उद्यान में नए पौधों का रोपण, हरियाली और अत्याधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे यह शाम के समय जगमगाता रहता है।

इस उद्यान का उद्घाटन बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने किया, जिसमें बालको के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बालको प्रबंधन ने उद्यान के रखरखाव और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा है और स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे इस हरित पहल में सहयोग दें और उद्यान की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखने में योगदान दें।

अब यह उद्यान स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बन गया है, जहां वे टहलने, योग, ध्यान और पारिवारिक समय बिताने के लिए एक अनुकूल माहौल में आ सकते हैं।

Share This Article