कोरबा, 26 अप्रैल। कैरियर पब्लिक स्कूल ,कोरबा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में उपस्थित विद्यालय की बालक एवं बालिकाओं के मध्य अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रम प्रताप चंद्रा द्वारा पॉस्को एक्ट, बच्चों के अधिकार ,मानवाधिकार एवं शिक्षा के अधिकारों, नि:शुल्क विधिक सहायता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, मोटर यान अधिनियम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
चंद्र जी ने बच्चों के न्यायालय संबंधी शंकाओं का भी समाधान किया साथ ही बालिकाओं सहित सभी महिलाओं को भी उनके विरुद्ध हो रहे गलत आचरण का विरोध करने का आह्वान किया ।उन्होंने कहा कि अन्याय के विरुद्ध सजगता से खड़ा होना होगा और बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने के लिए भी उन्होंने प्रेरित किया।
शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सूर्यवंशी ,पैरालीगल वालंटियर अहमद जी ,विद्यालय की प्राचार्या किरण तिवारी और विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस शिविर में उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]