रायगढ़,26 अप्रैल । जिला प्रशासन ने पांच लोगों की आकस्मिक मौत पर 20 लाख रुपए की सहायता दी है। मरने वालों में तीन महिला व दो पुरुष हैं। जिसमें चार की मौत सांप के डंसने से हुई और एक की मौत पानी में डूबने से हुई थी। इन सभी के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए गए हैं। जिले के खरसिया एवं लैलूंगा ब्लाक में पांच लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत पानी में डूबने एवं सर्पदंश के कारण मृत्यु हुई थी। जिनको कलेक्टर के अनुमोदन के बाद संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा प्रावधानों के अनुसार मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
कलेक्टर रायगढ़ के मुताबिक पिछले साल 2022 में खरसिया अनुविभाग अंतर्गत खरसिया के ग्राम-भालूनारा के रविशंकर धनवार की 24 अगस्त को सांप के डसने से मृत्यु हो गई थी, उसकी पत्नी सावित्री धनवार को 4 लाख रुपये, खरसिया की ही ग्राम- छोटेजामपाली की सुनिमती चौहान की भी 11 दिसम्बर को सर्पदंश से मौत होने पर उसके पुत्र तरूण चौहान को 4 लाख रुपये दिए गए।
इसी तरह लैलूंगा के ग्राम-कुर्रा के सुन्दर लाल राठिया की 8 दिसम्बर को पानी में डूबने से हुई, मृत्यु पर उनकी पत्नी रजमेत राठिया को 4 लाख रुपये, ग्राम-करवारजोर की रूंगीबाई की 27 सितम्बर को सांप के डसने से मौत पर उसके पति रामकुमार को 4 लाख रुपये तथा खरसिया के ग्राम-गंजपुर की आसमती राठिया की 12 जनवरी को सर्पदंश से मृत्यु होने पर पति जनारसिंह को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
[metaslider id="347522"]