दतिया । सोमवार को माई की जयंती पर रथ यात्रा निकलेगी। रथ यात्रा शाम छह बजे श्री पीतांबरा पीठ के सामने से प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ-साथ कई मंत्री रथ को खींचते हुए आगे बढ़ाएंगे। रथ यात्रा शहर की 4 किमी लंबी परिक्रमा लगाकर स्टेडियम ग्राउंड पर पहुंचकर संपन्न होगा। रात 8 बजे से स्टेडियम में रंगारंग भजनों का कार्यक्रम होगा।
दतिया गौरव दिवस के तहत कार्यक्रम होंगे
सभी पार्किंग स्थल से लेकर गलियों, डायवर्ट रूटों, स्टेडियम और रथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर जिले के 900 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों पर होगी। सोमवार को दोपहर 12 बजे रथ यात्रा मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। स्थानीय लोग दोपहर 12 बजे से पहले वाहन लेकर अंदर आ सकते हैं। इसके बाद उन्हें वाहन के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। रथ यात्रा मार्ग में फल एवं सब्जी के ठेले या डलियां रखने वालों को अनुमति नहीं होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.55 बजे हेलीकॉप्टर से दतिया के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे दतिया हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से माई के रथ यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 6.30 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
शहर में 900 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तैनात
मंदिर से स्टेडियम तक यात्रा का ये मार्ग श्री पीतांबरा माई की रथ यात्रा शाम ठीक छह बजे निकलना शुरू होगी। रथ यात्रा श्री पीतांबरा पीठ के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों राजगढ़ चौराहा, भैरव मंदिर, तिगैलिया, टाउनहाल, पटवा तिराहा, किलाचौक, दारूगर की पुलिया, बिहारी जी मंदिर, वापस तिगैलिया होते हुए, भैरव मंदिर, राजगढ़ चौराहा, बम-बम महादेव, बस स्टैंड से स्टेडियम ग्राउंड पर पहुंचकर संपन्न होगी। यहां भजन संध्या का आयोजन होगा।
यहां से नहीं निकलेंगे वाहन
झांसी और शिवपुरी की तरफ से आने वाले वाहनों को झांसी चुंगी पर रोक दिया जाएगा। यात्रा में शामिल होने वालों को पुरानी कलेक्टोरेट तक आने की अनुमति होगी। इधर ठंडी सड़क पर छोटे फब्बारे, किलाचौक, रिंग रोड, लाला का ताल गेट, गायत्री गार्डन, बम-बम महादेव पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। होलीक्रॉस से किलाचौक एवं किलाचौक से बम-बम महादेव तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल… हेलीकॉप्टर से माई की रथ यात्रा पर फूल बरसाने की सहमति बन गई है। नगर परिषद भांडेर के पूर्व अध्यक्ष बल्ले रावत द्वारा 5 लाख रुपए में दिल्ली से हेलीकॉप्टर की बुकिंग की है। यह हेलीकॉप्टर सोमवार को दोपहर तीन बजे हवाई पट्टी पर पहुंचेगा। शाम को पांच बजे से छह बजे के बीच रथ यात्रा में फूलों की बरसात करेगा। पूर्व अध्यक्ष रावत ने इसके लिए आगरा से डेढ़ क्विंटल गुलाब के फूल मंगाए हैं।
[metaslider id="347522"]