कुख्यात अपराधी को उतारा मौत के घाट, बहन को परेशान करने पर भड़का भाई

नई दिल्ली,22 फ़रवरी 2025: दिल्ली के उत्तम नगर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक युवक ने अपनी बहन को परेशान करने वाले कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सोनू (27) ने ‘विकी ठक्कर’ गैंग के सदस्य फिरोज खान उर्फ धमर का सिर कंक्रीट के बड़े ब्लॉक से कुचल दिया. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 10 फरवरी की रात करीब 10:45 बजे की है. शिकायतकर्ता राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने घर के ग्राउंड फ्लोर से झगड़े की आवाजें सुनीं. जब उसने सीढ़ियों से नीचे झांका तो देखा कि तीन युवक फिरोज खान पर बेरहमी से हमला कर रहे थे.

डीसीपी (क्राइम) सतीश कुमार के अनुसार, जब राहुल ने इस झगड़े को रोकने की कोशिश की, तो एक हमलावर ने उसे धमकी दी और पीछे हटने को कहा. इसके बाद तीनों युवकों ने फिरोज खान को घसीटकर सड़क पर ले गए और वहीं पिटाई जारी रखी. इसी दौरान सोनू ने एक भारी कंक्रीट ब्लॉक उठाकर फिरोज के सिर पर पटक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. राहुल ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घायल फिरोज को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान फिरोज की मौत हो गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध सोनू के रूप में पहचान में आया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के एटा जिले में छिपा हुआ है.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सोनू ने कबूल किया कि मृतक फिरोज खान उनके इलाके का कुख्यात अपराधी था और उसकी बहन को बार-बार परेशान करता था. सोनू ने उसे कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन फिरोज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इसी से नाराज होकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.