KORBA BREAKING : SECL गेवरा खदान से लगा ग्राम रलिया में अवैध ईट भट्ठा का हो रहा संचालन

अवैध ईट भट्ठा संचालन के ऊपर नहीं हो रहा कार्यवाही खनिज विभाग बैठा है मौन

कोरबा, 20 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस थाना हरदी बाजार अंतर्गत ग्राम रलिया में एसईसीएल गेवरा खदान से लगे ग्रामीणों ने धड़ल्ले से कच्चे इट भट्ठा बनाकर अधिक दामों पर बेचा जा रहा है वही एसईसीएल खदान नजदीक आने को है जिसे लेकर मौजा पाने के लिए ग्रामीणों ने अधिक दामों पर ईट खरीद कर मकान बनाया जा रहा है , ईट भट्ठा के संचालको द्वारा भारी तादात मात्रा में अपनी जेब भरने में लगा हुआ हैं यह नजारा काफी दिनों से चला आ रहा है इसके बावजूद खनिज विभाग के द्वारा किसी प्रकार के कारवाही नहीं किया जा रहा है।

यह ईंट भट्ठा का नजारा देखकर स्पष्ट नजर आ रहा है कि किस तरह से ईट भट्ठा के संचालकों द्वारा अवैध तरीके से ईट भट्ठा निर्माण कर रहा हैं वही एसईसीएल के नजदीक होने के कारण चोरी का कोयला उपयोग कर कच्ची ईंट को पकाया जा रहा है, ग्राम रलिया पुलिस थाना हरदी बाजार से लगा हुआ हैं फिर भी पुलिस विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही किया जा रहा है, ऐसा लगता है कि खनिज विभाग एवं पुलिस प्रशासन इट भट्टा के संचालको से मिलीभगत कर अवैध तरीका से ईट निर्माण कर अधिक मात्रा में बेचते हुए जेब भर रहा हैं ।


विभाग को चाहिए कि ऐसे अवैध रूप से इट संचालको ऊपर सख्त सख्त कार्यवाही करें और बनाया गया ईट भट्ठा को अपने कब्जे में ले खनिज विभाग अधिकारी ध्यान में रखते हुए खनिज संपदा की जो अवहेलना की जा रही है इसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करें ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]