Vedant Samachar

कानपुर के चमन गंज इलाके में 6 मंजिला इमारत में आग लगी, 5 लोगों की मौत

Vedant samachar
1 Min Read

नई दिल्ली:कानपुर के चमन गंज इलाके में 6 मंजिला इमारत में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. कानपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा, “छह मंजिला इमारत में आग लग गई और यह एक चमड़े की फैक्ट्री है. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. दमकल की 10 गाड़ियां यहां मौजूद है.”

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। चमनगंज थानाक्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में स्थित इस घर में रविवार रात 9:30 बजे आग लई है। आग बूझने का काम सोमवार सुबह तक जारी है। मौके पर 35 से भी ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैंए जो अभी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

5 लोगों के मौत की अशंका

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाँच लोगों की जलकर मौत हुई है। वहीं, मौके पर कानपुर नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडे पहुंची थी। इन्होंने कहा कि.जूता फैक्ट्री में आग लग गई…पांच लोग अंदर फंसे हैं…आग बुझाने के प्रयास जारी हैं…”

Share This Article