Vedant Samachar

NEET UG 2025 : नीट यूजी के सवालों ने छुड़ाए पसीने, चेहरे से मुस्कान गायब, परीक्षार्थी बोले- नीचे जाएगी कटऑफ

Vedant samachar
2 Min Read

कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)) की नीट यूजी 2025 परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा के बाद अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे लटके हुए नजर आए. इस बार नीट का पर्चा काफी टफ आया है. इसके चलते एग्जाम के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे उतरे हुए नजर आए. परीक्षा देकर बाहर आए अधिकांश कैंडिडेट्स का कहना था कि कटऑफ भी कम रहेगी. परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि पेपर काफी लंबा था. फिजिक्स का पार्ट सबसे टफ था. फिजिक्स के प्रश्नों ने उन्हें परेशानी में डाल दिया. यहां तक कि अभ्यर्थियों से बड़ी संख्या में सवाल छूट भी गए. इसके बाद बायोलॉजी भी काफी कठिन थी. स्टेटमेंट और असर्स रीजनिंग के सवाल पूछे गए. केमिस्ट्री बीते साल से कठिन थी.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कहा कि ओवरऑल अगर प्रश्न पत्र की बात की जाए तो यह बीते साल से काफी कठिन था. फिजिक्स के सवालों ने देश भर में हड़कंप मचा दिया. इसके चलते इस बार कटऑफ कम रहेगी. अधिकांश विद्यार्थी फिजिक्स के चलते परेशानी में आए हैं.

दूसरी तरफ कोटा के परीक्षा केंद्र के बाहर छात्र छात्राएं के चेहरे पर मुस्कान गायब थी. कुछ विद्यार्थी तो रोते हुए बाहर आए. उदयपुर से पेपर देने कोटा आए जयेश खेर का कहना था कि पेपर बहुत कठिन था. पिछली बार से फिजिक्स के सवाल इस बार काफी कठिन थे. यह प्रश्न पत्र पूरा मॉडरेट लेवल पर था यानी सरल और कठिन के बीच का. बायोलॉजी और केमिस्ट्री में थोड़ा ठीक था, लेकिन फिजिक्स का लेवल काफी हाई था.

Share This Article