Vedant Samachar

नक्सलियों ने दो ड्रिलिंग मशीन और छह गाड़ियों में लगाई आग

Vedant samachar
2 Min Read
हथियारबंद नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने वहां दो ड्रिलिंग मशीन तथा छह गाड़ियों में आग लगा दी

लातेहार,। लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरीसोत गांव के पास खनन सर्वे कंपनी के साइडिंग पर शनिवार की रात हथियारबंद नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने वहां दो ड्रिलिंग मशीन तथा छह गाड़ियों में आग लगा दी, जिन गाड़ियों में आग लगाई गई है उनमें दो ट्रक ,दो पिकअप तथा दो बोलोरो शामिल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात हथियार बंद नक्सली कंपनी के साइडिंग पर पहुंचे और वहां उपस्थित मजदूरों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद नक्सलियों ने खनिज सर्वे कार्य के लिए लगाए गए दो मशीनों में आग लगा दी। इसके अलावा कंपनी के छह अन्य गाड़ियों को भी जला डाला।बताया जाता है कि नक्सलियों ने घटनास्थल पर फायरिंग भी की है।लगभग एक घंटे तक हंगामा करने के बाद नक्सली वहां से चले गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है। घटना को अंजाम किस नक्सली संगठन ने दिया है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। संभावना जताई जा रही है कि भाकपा माओवादी के नक्सली संगठन ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल लातेहार और रांची जिले के बॉर्डर पर स्थित है । यहां कुछ अपराधी संगठन भी सक्रिय रहते हैं ।इस संबंध में डीएसपी ने रविवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है । वहीं पूरे इलाके की घेराबंदी कर अभियान भी चलाया जा रहा है।

Share This Article