- 28 अप्रैल से 30 अप्रैल राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में सिया बंजारा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन ।
कोरबा, 04 मई (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा ऑल इंडिया कल्चरल नेशनल डांस फेस्टिवल नृत्य संस्कृति 2025 का आयोजन नागपुर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए कथक नृत्यांगना सिया बंजारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर कोरबा शहर के नाम को गौरांवित किया है।
यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर अखिल नटराजन अंतर सांस्कृतिक संघ द्वारा नागपुर में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में आयोजित की गई थी। यहां 500 प्रतिभागी ने भाग लिया था, जिसमें विद्युत कंपनी में कार्यरत एसके बंजारा कार्यपालक निदेशक और श्रीमती निवेदिता बंजारा की पुत्री सिया बंजारा ने जूनियर ग्रुप में कथक नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

सिया बंजारा कोरबा की कथक नृत्यांगना इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से कथक गोल्ड मेडलिस्ट तथा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मंच पर कई बार जिले को गौरवान्वित कर चुकी प्रीति चंद्र से कत्थक की बारीकियां सीख रही है।