कोरबा, 04 मई (वेदांत समाचार)। जिले के वार्ड क्रमांक 8 इमली डुग्गु झरना में रहने वाले बलराम साहू के परिवार के लिए शनिवार का दिन किसी बड़े संकट से कम नहीं था। अचानक मौसम बदलने और तेज आंधी चलने से उनके घर का पूरा छत उड़ गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि घर का छत उड़ने के साथ-साथ आसपास के पेड़-पौधे भी गिर गए। बलराम साहू के परिवार ने बताया कि वे घर में मौजूद थे और आंधी के कारण घर का छत उड़ने से वे बाल-बाल बच गए।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि आंधी के कारण घर में रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है। अनुमानित नुकसान लगभग 30 से 40 हजार रुपये बताया जा रहा है। परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी आंधी से हुए नुकसान का जायजा लेना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि वे प्रभावित परिवार की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि जिले में आंधी और तूफान के कारण कई जगहों पर नुकसान हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
फिलहाल, बलराम साहू के परिवार ने राहत की सांस ली है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन उन्हें अब अपने घर की मरम्मत कराने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।