कोरबा,04 मई 2025(वेदांत समाचार)। भारी गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग में जून के पहले पखवाड़े तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। संभल यह है कि गर्मी की छुट्टी में बच्चों के लिए क्या किया जाए? साधन संपन्न बच्चों के लिए उनके अभिभावकों ने टूर पैकेज बनाए हैं वही बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं जिन्हें पूरे समय यहां पर ही रहना है। इसकी उपयोगिता को सुनिश्चित करने के लिए कई संस्थाओं ने क्रिएटिव एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए समर कैंप लगाए हैं। बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को परिष्कृत करने के लिए यह कोशिश काफी सहायक साबित हो रही है। ब्रह्माकुमारीज, संस्कार भारती, गायत्री परिवार, आर्ट ऑ$फ लिविंग, जेसीआई जैसी संस्थाओं ने अलग-अलग स्तर पर बच्चों के लिए बाल सृजन संस्कार कैंप का आयोजन किया है। रुचि और सुविधा का ध्यान रखते हुए इसके लिए एक सप्ताह से लेकर 15 दिन की समय सारणी तय की गई है। शिविर में व्यक्तित्व विकास, व्यवहार, संवाद, चित्रकला, ड्राइंग, कर्सिव राइटिंग, के साथ-साथ 10 से ज्यादा आयाम को शामिल किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों के लिए लगाए गए ऐसे शिविरों को या तो निशुल्क रखा गया है या तो फिर सामान्य शुल्क की व्यवस्था की गई है ताकि काफी संख्या में बच्चों की भागीदारी इस प्रकार के आयोजन में हो सके। बताया गया कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के लिए न केवल रुचिकर साबित हो रहे हैं बल्कि इसके माध्यम से उनके भीतर का संकोच खत्म हो रहा है और कहीं भी अपने आप को रिप्रेजेंट करने में सफल हो रहे हैं।