ऑनलाइन ठगी की शिकार महिला को वापस मिली राशि…

रायपुर । रायपुर की एण्टी क्राईम व सायबर यूनिट की साईबर विंग के प्रयास से ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई महिला को उसकी पूरी राशि प्राप्त हुई। आरोपियों ने ओटीपी के जरिए महिला के खाते से 24,986 निकाल लिए थे।

दरअसल सिविल लाईन निवासी दिव्या दुबे ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट में शिकायत दर्ज कराई कि 24 फरवरी को मोबाईल नम्बर के अज्ञात धारक द्वारा उसके मोबाईल फोन पर फोन कर स्वयं को बैंक कर्मी होना बताकर उसके बैंक खाते का योनो एप अपडेट करने के नाम पर उससे बैंक खाते की जानकारी एवं ओ.टी.पी. प्राप्त कर उसके साथ 24,986/-रूपये की ठगी की थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर लेन-देन एवं अन्य समस्त जानकारियां प्राप्त करते हुए जिन बैंक खातों में आवेदिका के रकम स्थानांतरित हुए थे उन बैंक से सम्पर्क कर ठगी की रकम को होल्ड कराया गया था।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में होल्ड रकम को वापस कराने न्यायालय को पत्राचार कर किया गया था। जिस पर 13 अप्रैल को आवेदिका के ठगी-होल्ड की सम्पूर्ण रकम 24,986/- रूपये को प्रार्थिया के बैंक खाते में वापस (रिफण्ड) कराया गया।

इस प्रकार ठगी के होल्ड रकम को न्यायालय के आदेशानुसार वापस (रिफण्ड) कराने का प्रथम प्रकरण है l

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]