Vedant Samachar

Korba News : आकाशीय बिजली की चपेट में आया डीएसपीएम संयंत्र, बंद हुई 250 मेगावाट की इकाई

Vedant samachar
2 Min Read

कोरबा, 04 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डीएसपीएम संयंत्र में शनिवार की शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ। तेज आंधी और तूफान के दौरान आकाशीय बिजली चमकने से संयंत्र की 250 मेगावाट क्षमता वाली इकाई क्रमांक 1 से विद्युत उत्पादन ठप हो गया।

सूचना मिलने पर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इकाई में आई तकनीकी खराबी के मरम्मत कार्य में जुट गई। मुख्य अभियंता डीएसपीएम श्री कंसल ने बताया कि लाइट की वजह से होने वाले जर्क के कारण इकाई ट्रीप हो गई थी। मरम्मत के बाद इकाई से दोबारा विद्युत उत्पादन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इकाई को दो बार उत्पादन में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बार-बार इकाई में ट्रीप होने की समस्या सामने आ रही थी। संयंत्र के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है और देर रात तक संभवतः इकाई से दोबारा विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि डीएसपीएम संयंत्र की 500 मेगावाट क्षमता में से 250 मेगावाट क्षमता वाली एक इकाई उत्पादन से बाहर हो गई है। इससे विद्युत उत्पादन पर असर पड़ सकता है। हालांकि, संयंत्र के अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द से जल्द इकाई को फिर से शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।

अब देखना यह है कि संयंत्र के अधिकारी कब तक इकाई को फिर से शुरू कर पाते हैं और विद्युत उत्पादन को सामान्य कर पाते हैं। फिलहाल, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है और जल्द से जल्द इकाई को फिर से शुरू करने का प्रयास कर रही है।

Share This Article