सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई

मोहला ।  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी एस जयवर्धन ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की बैठक ली।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद किये जाने के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस विभाग की सराहना की गई। कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिले में सुरक्षा तंत्र को मजबूत कर शांति व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। राज्य शासन की मंशानुसार जिले में शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को आपसी समन्वय बनाकर प्रभावी कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर ने बेमेतरा जिले में घटित घटना को ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम और एसडीओपी सचेत रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के माध्यम से समाज प्रमुखों एवं संगठनों से संपर्क में रहें एवं उनकी बैठक लें। उन्होंने जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाएं रखने, लगातार पेट्रोलिंग करने, अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् क्षेत्र भ्रमण करने, परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एस जयवर्धन ने चौक-चौराहों में शाम 6 से 8 बजे के बीच पुलिस एवं राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारियों को लगातार निरीक्षण एवं भ्रमण करने तथा एसडीएम एवं एसडीओपी को उक्त कार्यों पर सतत् नजर बनाये रखने हेतु निर्देश दिये। किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर नजर बनाये रखने के साथ ही आकस्मिक रूप से उनका सतत् निरीक्षण किया जाए। उन्होंने फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। थानों में उपलब्ध संसाधनों, पुलिस बल के साथ अंबागढ़ चौकी में मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा सोशल गतिविधि की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

यदि कोई भी व्यक्ति व्हाटसएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट, फारवर्ड, कमेंट एवं शेयर करता है, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगामी त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  प्रेमलता चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुप्लेश कुमार, संयुक्त कलेक्टर रामप्रसाद आचला, एसडीएम मोहला  हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर, कार्यपालिक दंडाधिकारी मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, थाना प्रभारी मोहला, मानपुर, उपनिरीक्षक आबकारी अंबागढ़ चौकी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]