Vedant Samachar

RAIPUR:पहले MBA पास युवक से की 10 लाख की ठगी, बाद में सुसाइड के लिए उकसाने लगा आरोपी

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,04 मई 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरमपुरा इलाके में रहने वाले एक MBA पास युवक के साथ 10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अभिषेक चंद्रवंशी को उसके पुराने परिचित ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर भारी मुनाफे का झांसा दिया और उसके डीमैट अकाउंट की आईडी व पासवर्ड लेकर खुद ही उसका अकाउंट ऑपरेट करने लगा।

ठग ने अकाउंट से पैसे निकाल लिए और बाद में ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये और ऐंठ लिए। हैरानी की बात यह है कि अभिषेक ने थाने, साइबर सेल और अन्य संबंधित विभागों में शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई। वह न्याय की उम्मीद में लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है।

बताया गया है कि आरोपी स्वतंत्र सिंह से अभिषेक की मुलाकात दो साल पहले पुणे में हुई थी। 15 दिन पहले स्वतंत्र ने अभिषेक को कॉल कर शेयर बाजार में 20 लाख रुपये कमाने का लालच दिया। शुरुआत में थोड़ा लाभ दिखा कर भरोसा जीता, फिर अचानक 14 लाख के घाटे का हवाला देते हुए दबाव बनाना शुरू किया।

सबसे गंभीर आरोप यह है कि ठग ने पीड़ित को धमकी दी कि या तो वह ठगी के काम में उसका साथ दे, या फिर अपने पैसे भूल जाए, या आत्महत्या कर ले।

Share This Article